संसद के दोनों सदन शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दिए गए। संसद सुरक्षा चूक मामले और एक दिन पहले 14 सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में शुक्रवार को भी गतिरोध बना रहा। इस वजह से कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। कुछ मिनटों में ही दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संसद सुरक्षा चूक, सांसदों के निलंबन पर हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित
- देश
- |
- 15 Dec, 2023
संसद सुरक्षा चूक और 14 सांसदों के निलंबन के मामले में संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा। जानिए, कैसी चली कार्यवाही।

विपक्षी दलों के नेता संसद सुरक्षा चूक मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे लोकसभा में सुरक्षा चूक पर चर्चा के लिए दबाव डालने पर 14 विपक्षी सांसदों को शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को लोकसभा से 13 सांसद और राज्यसभा से 1 सांसद को अमर्यादित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है।