मालदीव ने पिछले महीने ही भारत को वहाँ से अपने सैनिक हटाने को कहा था, और अब इसने एक समझौते को लेकर एक और बड़ा फ़ैसला लिया है। मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार ने देश के हाइड्रोग्राफिक सर्वे पर भारत के साथ पिछली सरकार के समझौते को आगे नहीं बढ़ाने का फ़ैसला किया है।
भारतीय सेना हटाने को कहने के बाद मालदीव एक संधि से भी अलग
- देश
- |
- 15 Dec, 2023
क्या मालदीव को लेकर भारत की विदेश नीति सफल साबित नहीं हो रही है? आख़िर वह एक के बाद एक भारत के ख़िलाफ़ फ़ैसले क्यों ले रहा रहा है?

यह पहला द्विपक्षीय समझौता है जिसे नवनिर्वाचित मालदीव सरकार आधिकारिक तौर पर समाप्त कर रही है। गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति के अवर सचिव मोहम्मद फ़िरुज़ुल अब्दुल खलील ने कहा कि मुइज्ज़ू सरकार ने 7 जून, 2024 को समाप्त होने वाले हाइड्रोग्राफी समझौते को आगे नहीं बढ़ाने का फ़ैसला किया है।