भारत में 2024 में मतदाओं के बढ़ने का आंकड़ा 96.8 करोड़ हो गया, 2019 में इनकी तादाद 89.6 करोड़ थी। लेकिन अभी चल रहे लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में करीब 19.4 करोड़ (19,37,72,469) वोटों की गिरावट दर्ज की गई। यह डेटा चुनाव आयोग द्वारा अब तक मुहैया कराए गए फाइनल या अंतिम आंकड़ों से सामने आया है।