लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के अभियान के बीच हिन्दू-मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण कराने के लिए कोशिशें शुरू हो गई हैं। गुजरात के अहमदाबाद में एक दरगाह में तोड़फोड़ करके मूर्तियां रख दी गई हैं। वहां तनाव बना हुआ है। बरेली में एक छात्रा की मौत को हिन्दू-मुसलमान में बदल दिया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद में भाजपा नेता नवनीत राणा ने साम्प्रदायिक बयान दिया, जिससे वहां तनाव बन गया है। पीएम मोदी की चुनावी रैलियों में मुसलमानों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं। मोदी ने 7 मई को कहा कि कांग्रेस आई तो अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला लग जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 मई को लखीपुर खीरी में यही बात अजय मिश्रा टेनी के लिए वोट मांगते हुए कही। टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मोनू किसानों पर जीप चढ़ाकर उन्हें मारने के आरोप का सामना कर रहा है।