हरियाणा में बीजेपी सरकार का संकट अब और बढ़ गया है। तीन निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने के बाद अब दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को ख़त लिख दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार अब अल्पमत में आ गई है इसलिए वह विधानसभा में बहुमत साबित करे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जेजेपी अपने 10 विधायकों को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे तो वह राज्यपाल के पास चंडीगढ़ अपने 30 विधायक लेकर पहुंच जाएँगे। रिपोर्ट है कि कांग्रेस विधायक दल जल्द राज्यपाल से मिलना चाहता है और इसके लिए राज्यपाल से वक्त मांगा है। इसने कहा है कि राष्ट्रपति शासन लागू करने और प्रदेश में जल्द चुनाव करवाने की मांग की है।
दुष्यंत चौटाला ने की फ्लोर टेस्ट की मांग; हरियाणा सरकार संकट में?
- हरियाणा
- |
- 9 May, 2024
क्या हरियाणा में बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार बहुमत साबित कर पाएगी? जानिए, बीजेपी के ही पूर्व सहयोगी दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अब क्या चुनौती उसके सामने खड़ी कर दी है।

दो दिन पहले ही यानी मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने के बाद बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार के सामने संकट खड़ा हो गया है। हाल ही में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद से इन्हीं निर्दलीयों के समर्थन से बीजेपी सरकार चल रही थी।