आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल के बयानों से भाजपा शनिवार को काफी परेशान रही लेकिन वो केजरीवाल के सिर्फ एक बयान पर सपाई दे पाई। केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक करियर तबाह हो जाएगा, उन्हें दो महीने में हटा दिया जाएगा। क्योंकि मोदी ने अपनी पार्टी के कई लोगों का राजनीतिक जीवन तबाह किया है। जिसमें आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और अब योगी का नंबर है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के संस्थापकों में से दो लोगों आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को उम्र के कारण रिटायर कर दिया गया। क्योंकि मोदी और अमित शाह ने नियम बना रखा है कि 75 साल में राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए। मोदी जी अगले साल रिटायर होने वाले हैं और वो दरअसल अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। भाजपा इस वाले बयान पर ज्यादा तिलमिलाई हुई है।