- तारीखः 9 मई गुरुवार 2024
- स्थानः भोंगिर लोकसभा क्षेत्र (तेलंगाना)
- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री की रैली
- भाषणः “2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह ऐसा चुनाव है जो 'विकास के लिए वोट' के मुकाबले 'जिहाद के लिए वोट' का चुनाव होगा। मौजूदा संसदीय चुनाव राहुल की "चीनी गारंटी" के खिलाफ मोदी की "भारतीय गारंटी" है।
- तारीखः 11 जून 2023
- स्थानः नांदेड़ (महाराष्ट्र)
- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री की रैली
- भाषणः "2024 के लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा - नरेंद्र मोदी या राहुल बाबा।"
अमित शाह पिछले साल से 2024 के आम चुनाव को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति शैली के चुनाव की तरह बदलने की कोशिश में जुटे थे। जो मतदाताओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बजाय व्यक्तित्व पर केंद्रित हो। इसके जरिए दो रणनीति काम कर रही थी- एक तो विपक्षी एकता को रोकना, दूसरा जनता को उसके मुद्दों से ध्यान बंटाकर दो व्यक्तित्वों पर लगाना। राहुल और कांग्रेस हमेशा अमित शाह के इस आकर्षक निमंत्रण को टालते रहे। बाद में कांग्रेस की पहल पर ही इंडिया गठबंधन बना। यानी विपक्षी एकता स्थापित हो गई। फिर कांग्रेस जब अपना घोषणापत्र अप्रैल 2024 में लाई तो भाजपा और मोदी ने घोषणापत्र पर आक्रमण की शैली अपनाई। लेकिन इस बहाने लोगों ने कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ा और चुनाव 2024 भाजपा के लिए नई मुश्किल लेकर आ गया। अब यह चुनाव जब मोदी बनाम भाजपा वाकई हो गया है तो भाजपा बहस से भाग रही है।
जस्टिस (रिटायर्ड) मदन बी लोकुर, जस्टिस (रिटायर्ड) और भारत के विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजीत पी. शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम (द हिन्दू के पूर्व संपादक) ने 9 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी को चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए एक बहस के आयोजन का निमंत्रण भेजा। राहुल ने 11 मई को इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। राहुल ने न सिर्फ निमंत्रण को स्वीकार किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपना जवाब डाल दिया।
राहुल ने लिखा- "मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ निमंत्रण पर चर्चा की और वे इस बात पर सहमत हुए कि इस तरह की बहस से लोगों को "हमारे नजरिए को समझने में मदद मिलेगी और वे एक सही विकल्प चुनने में सक्षम होंगे। हमारी और संबंधित पार्टियों पर लगाए गए किसी भी निराधार आरोप को खत्म करना भी महत्वपूर्ण है। चुनाव लड़ने वाली प्रमुख पार्टियों के रूप में, जनता अपने नेताओं से सीधे सुनने की हकदार है। इसलिए मुझे या कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसी बहस में भाग लेने में खुशी होगी। हम एक सार्थक और ऐतिहासिक बहस में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। कृपया हमें बताएं कि क्या प्रधानमंत्री भाग लेने के लिए सहमत हैं, अगर सहमत हैं तो हम बहस के बाकी विवरण और प्रारूप (फॉर्मेट) पर चर्चा कर सकते हैं।"
राहुल गांधी कौन हैंः यह सवाल है भाजपा का जब वो बहस से भागी। इसकी शुरुआत हमेशा की तरह भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने कही। मालवीय ने एक्स पर लिखा- "अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद, राहुल गांधी अब अपने वजन से ऊपर उठ गए हैं"। बहस अच्छी है. लेकिन किसी को, अकेले मौजूदा प्रधानमंत्री को, राहुल गांधी से बहस क्यों करनी चाहिए? वह न तो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और न ही इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा हैं। कांग्रेस को राहुल गांधी को दोबारा लॉन्च करने के लिए ब्रांड मोदी का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।'
पूर्व कांग्रेस नेता, जो अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, जयवीर शेरगिल ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला किया। शेरगिल ने एक्स पर लिखा- संसद में राहुल गांधी का ट्रैक रिकॉर्ड: उपस्थिति: 51% राष्ट्रीय औसत: 79% बहस की संख्या: 8 राष्ट्रीय औसत: 46.7% उठाए गए प्रश्नों की संख्या: 99 राष्ट्रीय औसत: 210। संसद से भाग रहे हैं, अमेठी से भाग रहे हैं, जवाबदेही से भाग रहे हैं (पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं और विपक्ष के नेता नहीं बन रहे हैं) लेकिन फिर भी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस करने का "हकदार" महसूस कर रहे हैं? भगोड़े शौक़ीन नेताओं से बहस करना मोदी जी के समय के लायक नहीं है!
अपनी राय बतायें