चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
This video is not from the India-Pakistan border but from the Shambhu border, where tear gas is being used on farmers by the BJP government#farmersprotests2024 pic.twitter.com/1bWLIElqaL
— sunil singh bhau (@Berozgar_engnir) February 21, 2024
पंजाब-हरियाणा सीमा के सभी बॉर्डरों पर किसानों को रोकने के लिए बुधवार को आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। किसान दिल्ली आने के लिए आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दिल्ली में हरियाणा के सभी बॉर्डर पर पुलिस की किलेबंदी है। किसान की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण है। किसान नेता शाम को शंभू बॉर्डर पर बैठक करते रहे लेकिन उन्होंने गुरुवार के लिए फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया है।
“
हरियाणा पुलिस द्वारा खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों पर रबड़ की गोलियां चलाने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद बुधवार को 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
“
हम देश के किसानों के हित में मरने और गोली खाने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह अब पंजाब के किसानों की नहीं बल्कि पूरे देश की लड़ाई है।
-किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, 21 फरवरी 2024 सोर्सः द ट्रिब्यून
Shambhu Border#farmer pic.twitter.com/squ9ZOo4WH
— Praveen (@praveenpscs) February 21, 2024
एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पीटीआई से कहा- "तो क्या हुआ अगर उन्होंने हम पर आंसू गैस के गोले छोड़े? यह संभव नहीं है कि हम तमाशा देखें जबकि यहां हमारे बच्चों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। अर्जुन मुंडा चर्चा का एक और दौर आयोजित करने की बात कर रहे हैं। लेकिन यहां क्या हो रहा है। बातचीत एमएसपी गारंटी कानून के आसपास ही होना चाहिए।”
“
हरियाणा पुलिस ने दोपहर को शंभू बॉर्डर और खनौरी (जींद) बॉर्डर पर फिर से किसानों पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसाए। सुबह उसने सिर्फ शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे थे। किसानों खेतों में भाग कर बचते रहे।
हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागने का दूसरा दौर दोपहर को शुरू किया। कुछ प्रदर्शनकारी जब हटने की बजाय बैरिकेडिंग की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसाए । इस बीच, किसान नेताओं और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत समाप्त हो गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से एमएसपी कानून पर बयान की मांग कर रहे हैं।
“
हरियाणा में जींद के पास खनौरी बॉर्डर पर करीब 15 हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के मैदान प्रदर्शनकारियों से भर गए। हरियाणा पुलिस ने इन्हें हटाने के लिए आंसू गैस के गोले बरसाए। फिर उन पर रबड़ बुलेट से फायरिंग की गई। खास बात ये है कि खनौरी बॉर्डर पर किसानों के पास कोई जेसीबी नहीं है। वे बिल्कुल निहत्थे हैं।
खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने से कई प्रदर्शनकारी किसानों को चोटें आई हैं। किसानों ने पुलिस अधिकारियों पर 32 बोर और 12 बोर के हथियारों से फायरिंग करने का आरोप लगाया है।
“
पटियाला रेंज के डीआइजी एचएस भुल्लर ने बुधवार सुबह हरियाणा पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि 14 आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल ''बेवजह'' है। हरियाणा पुलिस ने बुधवार सुबह बैरिकेड के पास पहुंचे किसानों पर आंसू गैस छोड़ी थी।
हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले अर्थमूवर मशीनों और बुलडोजरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है, "आपको आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है"। हालांकि किसान नेताओं ने बार-बार कहा है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है। वे किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहते। दरअसल, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपनी टिप्पणी में ट्रैक्टर ट्रालियों पर आपत्ति जताई थी। इस वजह से हरियाणा पुलिस ने किसानों को चेतावनी दी है कि वे ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर आगे नहीं बढ़ सकते।
“
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं बढ़ेगा। नेता आगे बढ़ेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे... ये सब खत्म किया जा सकता है अगर वे ( केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून बनाए...।''
हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत करती है। हरियाणा पुलिस की अपील- ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग ना करें प्रदर्शनकारी। कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग। @anilvijminister @cmohry pic.twitter.com/GZK3hShghs
— Haryana Police (@police_haryana) February 21, 2024
मानेसर से दिल्ली पैदल जा रहे किसानों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया है! पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट कहती है ट्रैक्टर से मत जाओ अगर जाना है तो बस पर जा सकते हो।#FarmersProtest2024#FarmerProtestInDelhi pic.twitter.com/91jJniUVL9
— Yug (@mittal68218) February 21, 2024
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें