किसानों के दिनों-दिन बढ़ते आंदोलन को देखकर सरकार समझ चुकी है कि पानी सिर के ऊपर जा रहा है। ऐसे में सरकार के साथ ही उसके समर्थक भी सिर धुन रहे हैं कि क्या किया जाए। क्या कोई ऐसा नैरेटिव चला दिया जाए जिससे किसानों के आंदोलन को जनता की नज़र में देश विरोधी साबित किया जा सके।
खालिस्तानी के बाद अल्ट्रा लेफ़्ट का नैरेटिव, बदनाम करने में जुटे
- देश
- |
- 11 Dec, 2020
किसानों के दिनों-दिन बढ़ते आंदोलन को देखकर सरकार समझ चुकी है कि पानी सिर के ऊपर जा रहा है। ऐसे में सरकार के साथ ही उसके समर्थक भी सिर धुन रहे हैं कि क्या किया जाए।

इसके लिए सबसे पहले बीजेपी के नेताओं और सरकार के मंत्रियों की ओर से यह कहा गया कि यह आंदोलन सिर्फ़ पंजाब के किसानों का है और बाक़ी राज्यों के किसान इन कृषि क़ानूनों के समर्थन में हैं। लेकिन जब पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, एमपी और बाक़ी कई राज्यों में भी किसानों ने इन कृषि क़ानूनों की मुखालफ़त की तो सरकार और उसके समर्थकों ने पैंतरा बदला और कहा कि खालिस्तान समर्थक लोग इस आंदोलन को चला रहे हैं।