किसानों के दिनों-दिन बढ़ते आंदोलन को देखकर सरकार समझ चुकी है कि पानी सिर के ऊपर जा रहा है। ऐसे में सरकार के साथ ही उसके समर्थक भी सिर धुन रहे हैं कि क्या किया जाए। क्या कोई ऐसा नैरेटिव चला दिया जाए जिससे किसानों के आंदोलन को जनता की नज़र में देश विरोधी साबित किया जा सके।