सिने अदाकारा कंगना रनौत देश की आज़ादी को लेकर दिए गए अपने बेहूदे बयान के बाद शुरू हुए हंगामे को शायद थमने नहीं देना चाहतीं। उन्होंने एक बार फिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमला किया है। कंगना ने गांधी जी के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि दूसरे गाल को भी आगे कर देना भीख है न कि आज़ादी।
कंगना रनौत का हमला, बोलीं- गांधी सत्ता के भूखे और चालाक थे
- देश
- |
- |
- 17 Nov, 2021
'भीख में मिली आज़ादी' वाला बयान देने के बाद शुरू हुए हंगामे को कंगना रनौत बढ़ाती जा रही हैं लेकिन क्यों?

कंगना ने इस बात का भी दावा किया है कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला था।
‘भीख में मिली आज़ादी’ का बयान
‘भीख में मिली आज़ादी’ वाले बयान के बाद से ही कंगना विपक्षी राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं और उनके बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने यह बयान टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में दिया था।