सिने अदाकारा कंगना रनौत देश की आज़ादी को लेकर दिए गए अपने बेहूदे बयान के बाद शुरू हुए हंगामे को शायद थमने नहीं देना चाहतीं। उन्होंने एक बार फिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमला किया है। कंगना ने गांधी जी के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि दूसरे गाल को भी आगे कर देना भीख है न कि आज़ादी।