भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के रेस्तरां पर समलैंगिकों से भेदभाव का आरोप लगा है। हालांकि रेस्तरां के प्रबंधन की ओर से इससे इनकार किया गया है। विराट के ये रेस्तरां कई शहरों में हैं और One8 Commune के नाम से चलते हैं।
विराट कोहली के रेस्तरां पर समलैंगिकों से भेदभाव का आरोप
- देश
- |
- |
- 17 Nov, 2021
LGBTQIA+ समुदाय ने इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट में रेस्तरां की चेन के पुणे आउटलेट पर भेदभाव का आरोप लगाया था।

LGBTQIA+ समुदाय ने 'YesWeExistIndia' नाम से इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में रेस्तरां की चेन के पुणे आउटलेट पर आरोप लगाया है कि वह केवल अलग-अलग लिंग वाले जोड़े को ही रेस्तरां में आने की अनुमति देता है और गे समुदाय के लोगों के लिए रेस्तरां में आने के जो नियम हैं, वे भेदभाव करने वाले हैं।
LGBTQIA+ समुदाय की ओर से इस पोस्ट में कहा गया था कि उन्होंने जब रेस्तरां से इसकी शिकायत की तो जवाब दिया गया कि गे कपल या किसी गे को रेस्तरां में आने की इजाजत नहीं है। इस आरोप को लेकर विराट कोहली की कंपनी की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी।