भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के रेस्तरां पर समलैंगिकों से भेदभाव का आरोप लगा है। हालांकि रेस्तरां के प्रबंधन की ओर से इससे इनकार किया गया है। विराट के ये रेस्तरां कई शहरों में हैं और One8 Commune के नाम से चलते हैं।