पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है और हादसे में क़रीब 50 लोग घायल हुए।।
बंगाल: मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई, 9 मौतें
- देश
- |
- |
- 17 Jun, 2024
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जानिए, कैसे चल रहा है राहत और बचाव कार्य।

यह टक्कर कंचनजंगा एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सियालदह के लिए रवाना होने के तुरंत बाद हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है, 'एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।'