काली फिल्म के पोस्टर और उसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के देवी काली पर दिए गए बयान को लेकर विवाद जोर-शोर से जारी है। इस बीच गुरुवार को काली फिल्म की निर्माता लीना ने एक नया ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर को जारी किया है जिसमें भगवान शंकर और देवी पार्वती का वेष धरने वाले दो लोगों को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है।
काली विवाद के बीच फिल्म निर्माता लीना ने किया नया ट्वीट
- देश
- |
- |
- 7 Jul, 2022
काली फिल्म के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया है। लीना ने अपने नये ट्वीट में कौन सी तस्वीर को जारी किया है। उधर, बीजेपी ने टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

लीना को भाकपा माले का समर्थन मिला है जबकि उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी सोशल मीडिया पर की जा रही है।
लीना की इस फिल्म के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं और एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।