काली फिल्म के पोस्टर और उसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के देवी काली पर दिए गए बयान को लेकर विवाद जोर-शोर से जारी है। इस बीच गुरुवार को काली फिल्म की निर्माता लीना ने एक नया ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर को जारी किया है जिसमें भगवान शंकर और देवी पार्वती का वेष धरने वाले दो लोगों को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है।