क़रीब महीने भर पहले बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कई टीवी चैनलों पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी। उसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए। तब सोशल मीडिया में एक नारा ख़ूब वायरल हुआ था, 'गुस्ताख़-ए-रसूल की एक सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा।'
तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कुछ सिरफिरे लोग इसे हकीकत में बदल देंगे। लेकिन राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में ऐसा देखने को मिला।
आख़िर कब रुकेगा सिर क़लम करने की धमकी का सिलसिला?
- विचार
- |
- |
- 7 Jul, 2022

नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद के बाद अमरावती और उदयपुर में हत्याएं हो चुकी हैं। आखिर इन हत्याओं को करने के लिए मुसलिम समुदाय के लोगों को कौन उकसा रहा है।
इन दो घटनाओं के बाद राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह के एक ख़ादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपना मकान इनाम में देने का एलान कर दिया। सलमान चिश्ती अजमेर का हिस्ट्रीशीटर रहा है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।