जहाँ दिल्ली हाईकोर्ट का मामला हो वहाँ क्या कोई बातों के जादू से पुलिस को चकमा दे सकता है और जली हुई नकदी तक पहुंच सकता है? दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के निवास पर लगी आग ने पहले ही सनसनी मचा रखी थी, लेकिन अब एक रहस्यमयी महिला की एंट्री ने इस कहानी को सस्पेंस थ्रिलर का रंग दे दिया है। यह महिला कौन थी, जिसने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को अपनी मधुर बातों में उलझाकर उस स्टोररूम का रास्ता पकड़ा, जहां जली हुई नकदी का ढेर छिपा था?