सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसलों पर देश में सवाल हो रहे हैं। 17 राजनीतिक दलों ने जिस तरह बुधवार को मात्र एक फैसले को खतरनाक घोषित किया, लेकिन कुछ अन्य फैसलों को नजरन्दाज किया, उस पर भी देश में बात होनी चाहिए, चर्चा होनी चाहिए और सवाल पूछे जाने चाहिए।
जस्टिस खानविलकर के कुछ फैसले इंसाफ के तराजू पर
- देश
- |
- |
- 4 Aug, 2022

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसले ऐसे आए हैं, जिन पर देश में बहस हो रही है। कुछ फैसलों पर विपक्षी दलों ने आपत्तियां जताई हैं। जिन फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उनमें कुछ फैसले जस्टिस खानविलकर ने लिखे हैं। वक्त आ गया है कि इंसाफ के तराजू पर उन फैसलों को भी रखा जाए। जानिए वो कौन से फैसले हैं, जिसने भारत की दशा और दिशा कई मायने में बदल दी है।