सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसलों पर देश में सवाल हो रहे हैं। 17 राजनीतिक दलों ने जिस तरह बुधवार को मात्र एक फैसले को खतरनाक घोषित किया, लेकिन कुछ अन्य फैसलों को नजरन्दाज किया, उस पर भी देश में बात होनी चाहिए, चर्चा होनी चाहिए और सवाल पूछे जाने चाहिए।