गुजरात ड्रग्स सिंडिकेट का हब बनता जा रहा है। आखिर क्या वजह है कि मुंद्रा पोर्ट पर बार-बार ड्रग्स पकड़ी जा रही है और केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही हैं। कांग्रेस ने सीधा आरोप लगा दिया है कि गुजरात को नशे की तरफ धकेलने में कुछ बीजेपी नेताओं का हाथ है। एकाध मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी नेता या उनके रिश्तेदार ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं।