दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गुरुवार को तनाव का माहौल रहा। यहां की दीवारों पर जातिवादी नारे लिखे नजर आए। इससे छात्रों में अनहोनी संघर्ष से बेचैनी रही। एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों ने एक दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
जेएनयू में जातिवादी नारे लिखे गए, छात्र गुटों का एक दूसरे पर आरोप
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जेएनयू में जातिवादी नारे लिखे गए, इसके बाद दक्षिणपंथी और वापमंथी छात्र गुटों के बीच टकराव की नौबत आ गई है। दोनों ने एक दूसरे पर ऐसे नारे लिखने का आरोप लगाया। जेएनयू में ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं और इसकी आड़ में दोनों पक्षों के छात्रों में संघर्ष होता है। पढ़िए पूरी रिपोर्टः
