गुजरात में पहले दौर की वोटिंग के बीच गुरुवार शाम को पीएम मोदी का मेगा रोड शो जारी है। हालांकि इसके शाम 6.30 तक खत्म हो जाना था लेकिन उस समय इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक पीएम का रोड शो आधा रास्ता भी तय नहीं कर पाया था। दूरदर्शन के अलावा देश के तमाम प्राइवेट टीवी चैनल इसकी लाइव कवरेज कर रहे हैं। तमाम टीवी एंकर मिनी ट्रकों और ओवी वैन के ऊपर चढ़कर इसकी लाइव कवरेज कर रहे हैं। वो बता रहे हैं कि देश में इतना बड़ा रोड शो आज तक नहीं हुआ। बहरहाल, रोड शो का मानवीय पहलू भी दिखाने की कोशिश की गई, जब एम्बुलेंस को रास्ते देने के लिए रोड शो रुक गया। मोदी का काफिला पहले भी एम्बुलेंस को रास्ता देकर मीडिया कवरेज पाता रहा है।