जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कोचिंग से पढ़ी दिल्ली की श्रुति शर्मा यूपीएससी टॉपर घोषित की गई हैं। सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का अंतिम नतीजा सोमवार को घोषित किया गया। श्रुति शर्मा ने अखिल भारतीय रैंक (AIR 1) हासिल की है। अपनी कामयाबी पर शर्मा ने कहा कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा पास करने का भरोसा था, लेकिन मेरिट सूची में नंबर 1 पर आना आश्चर्य के रूप में आया।
जामिया से कोचिंग करके यूपीएससी टॉपर बन गईं श्रुति शर्मा, 23 छात्र सिर्फ यहां से
- देश
- |
- |
- 30 May, 2022
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आईएएस कोचिंग से पढ़ाई करके दिल्ली की श्रुति शर्मा यूपीएससी टॉपर घोषित की गई हैं। तीन टॉपर लड़कियां हैं। जामिया की इस कोचिंग से 23 छात्र-छात्राएं यूपीएससी की रैंकिंग मे ंजगह बनाने में कामयाब रहे।
