किसान नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को तब हमला कर दिया गया जब वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे। टिकैत पर माइक्रोफोन से हमला किया गया और फिर उन पर स्याही फेंकी गई। इसके बाद टिकैत के समर्थक जब उनको बचाने के लिए दौड़े तो वहाँ हंगामा हो गया। एक रिपोर्ट के अनुसार टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले की पिटाई कर दी।