जहांगीरपुरी साम्प्रदायिक हिंसा में दिल्ली पुलिस ने अंसार नामक युवक को मास्टरमाइंड बताया है। पुलिस ने जैसे ही उसके बारे में मीडिया को जानकारी दी तो फौरन यह सवाल उठा कि अंसार कौन है। पुलिस ने फिर खुद ही बताया कि अंसार हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जुए के दो केस दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने अंसार के बारे में जानकारी देते हुए उसे इलाके का मुस्लिम नेता कहा था।
जहांगीरपुरीः अंसार किसका, बीजेपी कहे तेरा, 'आप' कहे तेरा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली की जहांगीरपुरी साम्प्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार अंसार को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बताया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि अंसार आम आदमी पार्टी का नेता है। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार शाम को आरोप लगाया कि दरअसल, अंसार बीजेपी का नेता है। उन्होंने उसके कई फोटो भी ट्वीट किए हैं।

अंसार का नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि अंसार दरअसल आम आदमी पार्टी का नेता है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अंसार तो दरअसल बीजेपी का नेता है। उन्होंने उसके बीजेपी से जुड़े होने के सबूत भी पेश किए हैं। मंगलवार को दिल्ली के तमाम अखबार बीजेपी के इस आरोप से भरे हुए हैं कि अंसार आप का नेता है। जहांगीरपुरी बी और सी ब्लॉक जहां 16 अप्रैल को घटना हुई, इलाके के एक समुदाय के लोगों का कहना है कि वे अंसार को एक सोशल वर्कर के रूप में जानते हैं जो उनके दुख-दर्द में शामिल रहता था।