दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस हिंसा पर अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने भी प्रतिक्रिया दी है। 18 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीतने वाली मार्टिना नवरातिलोवा ने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट कर सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है।




मार्टिना ने पत्रकार राना अयूब के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "निश्चित रूप से यह मंजूर नहीं है, है ना मोदी?" मार्टिना का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।