चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को फिर से सोनिया गांधी से मुलाक़ात की। रिपोर्ट है कि 10 जनपथ पर हुई उस बैठक में सोनिया के अलावा प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला जैसे शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि यह बैठक 2024 के चुनाव को लेकर है और प्रशांत किशोर से इसको लेकर एजेंडा पेश करने को कहा गया है। तो क्या अब कांग्रेस की रणनीति प्रशांत किशोर बनाएँगे और क्या यह अब तय है?
प्रशांत किशोर 3 दिन में दूसरी बार सोनिया से मिले, चल क्या रहा है?
- राजनीति
- |
- 18 Apr, 2022
क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का अब कांग्रेस में शामिल होना तय है? आख़िर इतनी जल्दी-जल्दी मुलाक़ातों और 2024 के चुनाव के लिए प्रेजेंटेशन देने का मतलब क्या है?

हाल के दिनों में जिस तरह के घटनाक्रम चले हैं उससे संकेत तो यही मिलते हैं। प्रशांत किशोर और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की यह बैठक आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किशोर के पार्टी में शामिल होने के कयासों के बीच हुई है। जब प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक चल रही थी तो पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती 10 जनपथ पहुंचीं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।