चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को फिर से सोनिया गांधी से मुलाक़ात की। रिपोर्ट है कि 10 जनपथ पर हुई उस बैठक में सोनिया के अलावा प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला जैसे शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि यह बैठक 2024 के चुनाव को लेकर है और प्रशांत किशोर से इसको लेकर एजेंडा पेश करने को कहा गया है। तो क्या अब कांग्रेस की रणनीति प्रशांत किशोर बनाएँगे और क्या यह अब तय है?