जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति लड्डू विवाद मामले में अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि 'भगवान के नाम पर राजनीति की जा रही है।' तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशु वसा के इस्तेमाल का जो आरोप लगा है उसको घी सप्लाई करने वाली कंपनी ने भी खारिज कर दिया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम यानी टीटीडी को लड्डू सप्लाई करने वाली कंपनी ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड ने मिलावट के आरोपों से इनकार किया है। इधर, लड्डू में पशु वसा मिलने के आरोपों पर मचे घमासान के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।