क़रीब एक साल पहले की बात है जब ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल थे और जैक डोर्सी की हैसियत भी मालिक जैसी थी। तब ट्विटर ने आरोप लगाए थे कि भारत सरकार वजह बताए बिना ही खाते ब्लॉक करने को कह रही थी। पिछले साल ही भारत सरकार ने ट्विटर से कोरोना काल, किसान आंदोलन और हेट स्पीच को लेकर कुछ ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। ट्विटर ने तो इस मामले को अदालत तक भी घसीटा था। यह वही समय था जब एलन मस्क ट्विटर को खरीदने की सोच रहे थे और इस संबंध में बातचीत चल रही थी। लेकिन तब तक ट्विटर बिका नहीं था।