क़रीब एक साल पहले की बात है जब ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल थे और जैक डोर्सी की हैसियत भी मालिक जैसी थी। तब ट्विटर ने आरोप लगाए थे कि भारत सरकार वजह बताए बिना ही खाते ब्लॉक करने को कह रही थी। पिछले साल ही भारत सरकार ने ट्विटर से कोरोना काल, किसान आंदोलन और हेट स्पीच को लेकर कुछ ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। ट्विटर ने तो इस मामले को अदालत तक भी घसीटा था। यह वही समय था जब एलन मस्क ट्विटर को खरीदने की सोच रहे थे और इस संबंध में बातचीत चल रही थी। लेकिन तब तक ट्विटर बिका नहीं था।
ट्विटर को लेकर सरकार पर जैक डोर्सी के आरोपों में आख़िर कितना दम?
- देश
- |
- |
- 13 Jun, 2023
ट्विटर को लेकर भारत में फिर से हंगामा मच गया है। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने आख़िर किस आधार पर आरोप लगाया कि सरकार ट्विटर पर दबाव डाल रही थी। जानें तब क्या क्या हुआ था।

अब इसी ट्विटर को लेकर पूर्व में इसके सीईओ रहे और इसके सह-संस्थापक रहे जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कह दिया है कि भारत में फिर से हंगामा खड़ा हो गया है और सरकार कटघरे में। यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स में एक इंटरव्यू में जैक डोर्सी ने कहा है कि ट्विटर को किसानों के विरोध और सरकार की आलोचना करने वाले खातों को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार से कई अनुरोध मिले थे। उन्होंने यह भी कहा है कि ट्विटर को बंद करने और भारत में उसके कर्मचारियों के घरों पर छापे मारने की धमकी दी गई थी।