यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने कहा है कि प्रमुख आईटी कंपनी ओरेकल ने भारत सहित कई देशों में ऑर्डर (काम) पाने के लिए वहां के अधिकारियों को मोटी रकम दी है। ये रिश्वत भारत में 2016 से लेकर 2019 के बीच दी गई थी। एसईसी ने ओरेकल पर विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उस पर दो करोड़ तीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
ओरेकल इंडिया ने काम पाने के बदले भारत में रिश्वत दीः यूएस रेगुलेटर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इज ऑफ डुइंग बिजनेस और भ्रष्टाचार खत्म करने के मोदी सरकार के दावों के बीच ऐसी खबर आ रही है, जो इन दावों को गलत ठहराती है। एक यूएस रेगुलेटर ने ओरेकल कंपनी के संबंध में रिपोर्ट दी है कि उसने भारत में काम पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी। यह आरोप ओरेकल की भारतीय यूनिट पर है। इसके अलावा तुर्की और यूएई में भी ओरेकल ने रिश्वत दी थी।
