ईरान में जिस हिजाब के ख़िलाफ़ उबाल आया हुआ है और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं वहाँ अब उस एक महिला को मार दिया गया है जो उस प्रदर्शन में शामिल रही थीं। उस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था जिसमें वह बिना हिजाब की दिख रही थीं। उनके बाल खुले थे और वह जैसे हिजाब उतार फेंकने का जश्न मना रही थीं। उस वीडियो में वह गानों पर झूमती हुई दिखी थीं।
ईरान: वायरल वीडियो के बाद बिना हिजाब वाली महिला की हत्या
- दुनिया
- |
- 28 Sep, 2022
ईरान में हिजाब का मुखर होकर विरोध करने वाली महिला की हत्या करने वाले लोग कौन? जानिए वह क्यों आई निशाने पर।

रिपोर्टों के अनुसार उस युवा महिला का नाम हदीस नजफी है। ईरान में ग्राउंड रिपोर्ट करने वाली पत्रकार मसीह अलीनेजादी ने ट्वीट किया, 'महसा अमिनी की हत्या के विरोध में शामिल होने की तैयारी कर रही 20 साल की इस बच्ची को 6 गोलियों से भून दिया गया। 20 वर्षीय हदीस नजफी को इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों ने सीने, चेहरे और गर्दन में गोली मार दी थी। हमारी आवाज बनें।' हालाँकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया है।