ईरान में जिस हिजाब के ख़िलाफ़ उबाल आया हुआ है और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं वहाँ अब उस एक महिला को मार दिया गया है जो उस प्रदर्शन में शामिल रही थीं। उस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था जिसमें वह बिना हिजाब की दिख रही थीं। उनके बाल खुले थे और वह जैसे हिजाब उतार फेंकने का जश्न मना रही थीं। उस वीडियो में वह गानों पर झूमती हुई दिखी थीं।