कर्नाटक के अन्य कॉलेजों में भी हिजाब का विरोध कॉलेज प्रशासन की ओर से शुरू हो गया है। अब कुंडापुरा के कॉलेज से ऐसी ही खबर आई और वहां का वीडियो वायरल हो रहा है। कर्नाटक के अधिकांश कॉलेज की समितियों में राज्य की सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं। कॉलेज प्रिंसिपलों का कहना है कि उन्हें बीजेपी विधायकों की बात मानकर कॉलेज में हिजाब पर बैन लगाना पड़ रहा है।
कहा जा रहा है कि हिजाब बैन का संबंध कहीं पांच राज्यों खासकर यूपी चुनाव से तो नहीं है। क्योंकि अगर यूपी या अन्य राज्यों में हिजाब समर्थक आंदोलन करते हैं तो बीजेपी को यूपी में ध्रुवीकरण कराने का एक हथियार मिल जाएगा। यूपी में बीजेपी सपा से सीधे मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना कर रही है।
कर्नाटक के कई कॉलेजों में आज फिर हिजाबी छात्राओं को रोका, क्या यूपी चुनाव से है संबंध ?
- देश
- |
- |
- 3 Feb, 2022
कर्नाटक के कुछ और कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने वाली मुस्लिम छात्राओं को रोक दिया गया है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
