चीन के शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दूत भाग नहीं लेगा। यह घोषणा आज भारत ने की है। शीतकालीन ओलंपिक खेल पेइचिंग में होने वाले हैं।



विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि खेदजनक है कि चीन ने शीतकालीन ओलंपिक को राजनीतिकरण करने के लिए चुना है। भारतीय प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए गलवान घाटी में घायल हुए अपने सैनिक क्यूई फैबाओ को ओलंपिक में अपना टॉर्चबियरर (मशालची) बनाया है।