आईएनएक्स मीडिया मामले में तहक़ीक़ात में जुटी सीबीआई अब पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ वित्त मंत्रालय में काम कर चुके चार पूर्व अधिकारियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलायेगी और उसे इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुमति भी मिल गई है। इन अधिकारियों में नीति आयोग की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिंधुश्री खुल्लर, वित्त विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव अनूप पुजारी, वित्त मंत्रालय के पूर्व निदेशक प्रबोध सक्सेना और पूर्व अवर सचिव रबिन्द्र प्रसाद के नाम शामिल हैं। क़ानून के मुताबिक़, पूर्व अधिकारियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए सरकार से अनुमति लेना ज़रूरी होता है। खुल्लर उस समय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थीं जब आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश को मंजूरी दी गई थी। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी अभियुक्त हैं और इन दिनों तिहाड़ जेल में सीबीआई की हिरासत में हैं।