जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये 55 दिन से ज़्यादा का वक़्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक राज्य के सिर्फ़ कुछ ही इलाक़ों में टेलीफ़ोन सेवाओं को शुरू किया गया है। इन 55 दिनों में यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच से निकलकर संयुक्त राष्ट्र तक और दुनिया के दूसरे देशों में भी पहुँच गया है।
पीएम मोदी से मिले 14 अमेरिकी सांसद, कहा - कश्मीर में शुरू करें फ़ोन सेवा
- देश
- |
- |
- 28 Sep, 2019
भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने 13 अन्य सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाक़ात की और कश्मीर में मानवाधिकारों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों ने वहाँ के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर फ़ोन सेवाओं को बहाल करने की मांग की है। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने 13 अन्य सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाक़ात की और कश्मीर में मानवाधिकारों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।