सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की, जो ग्लोबल ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंकाओं और यूएसए में संभावित मंदी की चिंताओं से पैदा ग्लोबल घबराहट का नतीजा है। प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 4% से अधिक लुढ़क गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स भी लगभग 4% की गिरावट के साथ नीचे आ गया। यह गिरावट ग्लोबल वित्तीय बाजारों में फैली अस्थिरता को सामने लायी है।