चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
कर्नल (रिटायर्ड) वैभव अनिल काले, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के लिए काम कर रहे थे, की सोमवार को उस समय मौत हो गई जब उनके वाहन पर राफा में हमला किया गया। राफा में इज़राइल सैन्य अभियान चला रहा है। ग़ज़ा के बाद राफा में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
“
यूएन ने उस अज्ञात मिसाइल की जांच शुरू की, जिसने 13 मई को कर्नल काले के यूएन वाहन पर हमला कर उसकी जान ले ली थी।
46 साल के काले आतंकवाद विरोधी एक्सपर्ट थे। भारतीय सेना से रिटायरमेंट से पहले उन्होंने यूएन पीस कीपर्स (शांति रक्षक) के रूप में भी काम किया था।
भारत ने निन्दा क्यों नहीं कीः कर्नल काले की राफा में मौत पर भारत सरकार ने एक बार भी इजराइल की निन्दा नहीं की। तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है। टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- "यह चौंकाने वाली बात है कि इजराइल ने ग़ज़ा में भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल की हत्या कर दी और बेशर्म मोदी सरकार ने एक भी शब्द नहीं बोला।"
उन्होंने कहा कि यह घटना, 'कम से कम, भारत सरकार की ओर से कड़ी निंदा' की हकदार है, और मंत्री से 'कड़ी से कड़ी निंदा' का बयान जारी करने का अनुरोध किया।
भारत ने दुख जतायाः भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिक कर्नल वैभव अनिल काले की राफा में मौत पर बुधवार को शोक जताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के साथ-साथ तेल अवीव और रामल्लाह में इसके मिशन वैभव अनिल काले के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में सभी सहायता दे रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ''13 मई 2024 को ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) में सुरक्षा समन्वय अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले (रिटायर्ड) की मौत से हमें गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।”
काले की मौत के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घटना पर गहरा दुख जताया। यूएन महासचिव ने कहा- उन्हें "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के एक कर्मचारी की मौत और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी के घायल होने की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है।" महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक के एक बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग की। हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि गोलीबारी इलाके में एक टैंक से हुई है। बता दें कि वहां सिर्फ इजराइल के टैंक ही मौजूद हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें