कर्नल (रिटायर्ड) वैभव अनिल काले, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के लिए काम कर रहे थे, की सोमवार को उस समय मौत हो गई जब उनके वाहन पर राफा में हमला किया गया। राफा में इज़राइल सैन्य अभियान चला रहा है। ग़ज़ा के बाद राफा में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।