जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया को चिंता में डाल दिया है, देश में सोमवार को भी उस वैरिएंट के नये मामले कई राज्यों में आए। केरल में 4 और दिल्ली में 2 केस आए। इससे पहले कर्नाटक में नए वैरिएंट के 5 और मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के कम से कम 167 मामले आ चुके हैं।
दिल्ली, कर्नाटक, केरल में ओमिक्रॉन के नये केस आए, कुल संख्या 167 पहुँची
- देश
- |
- 20 Dec, 2021
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच भारत के तीन राज्यों में आज इस नये वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। जानिए, देश में क्या हैं हालात।

दुनिया भर में तेज़ी से फैलते इस नये वैरिएंट की वजह से नये सिरे से चिंताएँ पैदा हो गई हैं। यूरोप के कुछ हिस्सों में ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाए किए जा रहे हैं।