बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से के अंधकार में डूब जाने के बाद प्रशासन ने सेना बुला ली है। भारतीय सेना नागरिक प्रशासन की मदद करती रहती है पर बिजली गुल होने पर उसे राज्य में पहली बार बुलाया गया है। सेना ने आते ही एक छोटे से हिस्से में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
अंधेरे में डूबा जम्मू-कश्मीर, सेना बुलाई गई
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 20 Dec, 2021
क्या भारतीय सेना का काम अब बिजली आपूर्ति बहाल करना रह गया है? क्या नागरिक प्रशासन यह काम भी खुद नहीं कर सकता?

राज्य के बिजली कर्मचारी जम्मू-कश्मीर पॉवर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट और पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन के विलय के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार की सुबह सेना के इंजीनियरिेंग विभाग के लोगों ने एक बिजली ग्रिड स्टेशन पर कामकाज संभाला और बिजली बहाल कर दी।
केंद्रीय बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने एनडीटीवी से कहा,