कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को बर्खास्त करे और उनके परिवार से जुड़े कथित एक जमीन घोटाले की जाँच कराए। पार्टी ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में विशेष जांच दल द्वारा तय समय में जांच की जाए।
कांग्रेस बोली- असम सीएम हटाए जाएँ, परिवार पर ज़मीन घोटाले का आरोप
- असम
- |
- 20 Dec, 2021
कांग्रेस असम के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग क्यों कर रही है? कांग्रेस ने क्यों आरोप लगाए कि ग़रीबों की ज़मीन कथित तौर पर सीएम के परिवार को दी गई?

एआईसीसी और असम कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी और रिश्तेदारों से जुड़ी एक कंपनी ने ग़रीब लोगों और संस्थानों के लिए रखी गई सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।