चैनलों की गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा और पहले खबर चलाने की होड़ के बीच एक बेहद महत्वपूर्ण घटना हुई है। इंडिया टुडे ने अपने कंसलटिंग एडिटर और वरिष्ठ एंकर राजदीप सरदेसाई को दो हफ़्तों के लिए 'ऑफ एअर' कर दिया है, यानी उन्हें इस समय के लिए एंकरिंग से हटा दिया है। इतना ही नहीं, उनका एक महीने का वेतन भी काट लिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई दो हफ़्तों के लिए एंकरिंग से हटाए गए
- देश
- |
- 28 Jan, 2021
इंडिया टुडे ने अपने कंसलटिंग एडिटर और वरिष्ठ एंकर राजदीप सरदेसाई को दो हफ़्तों के लिए ऑफ एअर कर दिया है, यानी उन्हें इस समय के लिए एंकरिंग से हटा दिया है।

मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा हुई थी। उस दौरान इस वरिष्ठ पत्रकार ने टेलीविज़न चैनल पर कहा था कि पुलिस की गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट भी किया था, "आईटीओ पर पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति, 45 साल के नवनीत सिंह की मौत हो गई। किसानों ने मुझसे कहा है कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी।"