भारत के विदेश मंत्रालय ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग द्वारा संसद में की गई टिप्पणी पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग को तलब किया है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। रिपोर्ट है कि भारत ने 'नेहरू के भारत' और सांसदों के आपराधिक रिकॉर्ड पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री की टिप्पणियों की निंदा की है और कहा है कि वह इस मुद्दे को सिंगापुर के सामने उठाएगा। भारत ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री की टिप्पणी को अनावश्यक बताया है।
सिंगापुर के पीएम का 'नेहरू का भारत' वाले बयान पर उच्चायुक्त तलब: रिपोर्ट
- देश
- |
- |
- 17 Feb, 2022
लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए, इस मुद्दे पर बहस के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री द्वारा नेहरू के भारत का ज़िक्र किए जाने पर सिंगापुर के उच्चायुक्त को क्यों तलब किया गया?

इस मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है, 'मैं कल्पना कर सकती हूँ कि विदेश मंत्रालय सिंगापुर के प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में नेहरू के भारत के विचार को याद करने पर इतना नाराज़ हो गया कि उच्चायुक्त को बुलाया गया। इससे हर बार भारत के पहले पीएम को बदनाम करने के भारत सरकार के नैरेटिव को ठेस पहुंची होगी। चाहते हैं कि दुनिया भूल जाए, लेकिन मुश्किल है।'