भारत के प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई दी तो चीन को चुभ गया। चीन ने इसको लेकर आपत्ति जताई और भारतीय प्रधानमंत्री की आलोचना की तो भारत ने भी पलटवार किया है। इसने कहा है कि तिब्बती धार्मिक नेता को भारत में 'सम्मानित अतिथि' के रूप में मानने की एक 'निरंतर नीति' रही है।