ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व बॉस जैक डोर्सी का आरोप है कि ट्विटर को किसानों के विरोध और सरकार की आलोचना करने वाले खातों को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार से "कई अनुरोध" प्राप्त हुए थे। उन्होंने यह भी कहा है कि ट्विटर को "बंद" करने और भारत में उसके कर्मचारियों के घरों पर छापे मारने की धमकी दी गई थी।