देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण से पहली मौत का मामला राजस्थान में सामने आया है। राज्य के उदयपुर जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित 73 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की मौत की सरकारी सूत्रों ने भी पुष्टि कर दी है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 2,135 मामले पुष्ट किए गए हैं। देश में 2 दिसंबर को पहली बार दो मरीज़ों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। यानी एक महीने में इस संक्रमण से यह पहली ज्ञात मौत है।
दुनिया में सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की मौत ब्रिटेन में हुई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने 13 दिसंबर को कहा था कि वहाँ ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला आया है। इसके बाद अमेरिका में 20 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया था। 24 नवंबर को दुनिया में पहली बार इस नये वैरिएंट का मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से मरने वाले उस व्यक्ति को 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब से वह व्यक्ति अस्पताल में था। उनको मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी दूसरी बीमारियाँ भी थीं। उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इस बीच 21 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी।
जीनोम सिक्वेंसिंग के परिणाम 25 दिसंबर को आए और उन्हें ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। छह दिन बाद 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट है कि उन्हें दोनों टीके लगाये गए थे।
भारत में आए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 2,135 मामलों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। राज्य में 653 मामले हैं। इसके बाद सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में 464 आए हैं।
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि दुनिया भर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना के खतरनाक और नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं।
हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर शुरुआत में जितनी चिंता दिख रही थी यह उतना खतरनाक नहीं है।
डब्ल्यूएचओ की ओर से इस बात की उम्मीद जताई गई है कि कोरोना महामारी ख़त्म हो सकती है और लोग पहले जैसी जीवन शैली जी सकते हैं।
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं जो बीते दिन से 55 फीसदी ज्यादा हैं। बीते दिन संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई है। 28 दिसंबर को कोरोना के लगभग 9000 नए मामले आए थे। इस हिसाब से अगर देखें तो बीते 9 दिनों में ये 6 गुना बढ़ गए हैं।
अपनी राय बतायें