देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण से पहली मौत का मामला राजस्थान में सामने आया है। राज्य के उदयपुर जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित 73 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की मौत की सरकारी सूत्रों ने भी पुष्टि कर दी है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 2,135 मामले पुष्ट किए गए हैं। देश में 2 दिसंबर को पहली बार दो मरीज़ों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। यानी एक महीने में इस संक्रमण से यह पहली ज्ञात मौत है।
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण से पहली मौत राजस्थान में
- देश
- |
- 5 Jan, 2022
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले पहली बार पाए जाने के क़रीब एक महीने बाद इससे संक्रमित मरीज़ की पहली मौत की पुष्टि हुई है। जानिए, उस मरीज़ की क्या थी स्थिति।

दुनिया में सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की मौत ब्रिटेन में हुई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने 13 दिसंबर को कहा था कि वहाँ ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला आया है। इसके बाद अमेरिका में 20 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया था। 24 नवंबर को दुनिया में पहली बार इस नये वैरिएंट का मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।