देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण से पहली मौत का मामला राजस्थान में सामने आया है। राज्य के उदयपुर जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित 73 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की मौत की सरकारी सूत्रों ने भी पुष्टि कर दी है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 2,135 मामले पुष्ट किए गए हैं। देश में 2 दिसंबर को पहली बार दो मरीज़ों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। यानी एक महीने में इस संक्रमण से यह पहली ज्ञात मौत है।