सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई ऐप बनाकर मुसलिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाने के मामले में मुंबई पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है एवं कर्नाटक और उत्तराखंड में मुंबई पुलिस की छापेमारी जारी है। जिन तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें एक कॉलेज की 18 साल की छात्रा भी है।