भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 1 लाख 59 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,59,632 नए कोरोना मामले आए। एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 1,41,986 मामले सामने आए थे। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.55 करोड़ हो गए हैं। इसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,623 मामले शामिल हैं।