भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 1 लाख 59 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,59,632 नए कोरोना मामले आए। एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 1,41,986 मामले सामने आए थे। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.55 करोड़ हो गए हैं। इसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,623 मामले शामिल हैं।
देश में एक दिन में 1 लाख 59 हज़ार केस; संसद के 400 कर्मचारी संक्रमित
- देश
- |
- 9 Jan, 2022
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन पहले की अपेक्षा क़रीब 18 हज़ार मामले ज़्यादा आए हैं। एक दिन में 600 से ज़्यादा ओमिक्रॉन मामलों की भी पुष्टि हुई है। जानिए, कहां क्या हैं हालात।

इसके साथ ही संसद में काम करने वाले क़रीब 400 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 6 और 7 जनवरी को संसद में कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना का टेस्ट कराया था उनमें से 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर सुप्रीम कोर्ट के 4 जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।