देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अब कई राज्यों में उनको रोकने के लिए सख्ती शुरू हो गई है। कई राज्यों ने फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है, जबकि कई अन्य ने सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है। संक्रमण के मामलों के बढ़ने से केंद्र सरकार भी चिंतित नज़र आ रही है और कई उच्च स्तरीय बैठकें भी ली जा चुकी हैं। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना पर तैयारी को लेकर एक बैठक ली थी।
कोरोना संक्रमण में तेजी के बाद तीन राज्यों में पाबंदियाँ
- देश
- |
- |
- 9 Apr, 2023
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो क्या फिर से कोई नयी लहर आने वाली है? जानिए क्या क़दम उठाए जा रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 5000 से भी ज़्यादा आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 5300 से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले 6155 मामले सामने आए थे। उससे पहले शुक्रवार को जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 6,050 नये मामले आए थे। यह संख्या एक दिन पहले गुरुवार को आए 5,335 मामलों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक थी। तब पिछले साल 16 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 6,000 का आँकड़ा पार किया था।