भारत में कोरोना संकट को तो एक समस्या बताया ही जा रहा था अब इसकी वैक्सीन नीति को लेकर ऐसे ही तर्क रखे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारत की वैक्सीन नीति ने दुनिया के कई देशों के सामने एक संकट खड़ा कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि देश से वैक्सीन के निर्यात पर पाबंदी से उन 91 देश बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन पर निर्भर थे। इनमें एस्ट्राज़ेनेका और नोवावैक्स के साथ तैयार होने वाली दोनों कंपनियों की वैक्सीन शामिल हैं।