अलीगढ़ में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है। विरोधी दलों द्वारा इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाने के बाद योगी सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी है और उसने 21 अफ़सरों को निलंबित कर दिया है। सबसे बड़ी गाज प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद पर गिरी है और उन्हें इस पद से हटा दिया गया है।