अलीगढ़ में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है। विरोधी दलों द्वारा इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाने के बाद योगी सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी है और उसने 21 अफ़सरों को निलंबित कर दिया है। सबसे बड़ी गाज प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद पर गिरी है और उन्हें इस पद से हटा दिया गया है।
अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 85 मरे, बीजेपी से जुड़ा है फ़रार अभियुक्त ऋषि
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Jun, 2021
अलीगढ़ में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है।

इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है लेकिन 50 हज़ार का इनामी ऋषि शर्मा फ़रार है। ऋषि शर्मा शराब माफिया है, उसके और इस काम में शामिल कुछ अन्य माफियाओं के राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।
जिस दुकान से ग्रामीणों को जहरीली शराब बेची गयी थी, उसका लाइसेंस बीते साल मार्च में ही समाप्त हो गया था और इसे लेकर अक्टूबर में शिकायत भी की गई थी। लेकिन इस साल मई में जब कोरोना कर्फ्यू के नियमों में ढील दी गई और शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत सरकार ने दी तो यह दुकान फिर से खुल गई।