सैन्य ही नहीं, राजनीतिक स्तर पर भी कई दौर की बातचीत के बाद भारत-चीन संबंधों में जो थोड़ा बहुत सुधार हुआ था और दोनों देश पिछले साल की कड़वाहट को भूलने की कोशिश कर रहे थे, उसे धक्का पहुँचा है।
भारत-चीन तनाव फिर बढ़ने की आशंका, दिल्ली ने दिया क़रारा जवाब
- देश
- |
- 1 Oct, 2021
भारत-चीन के बीच रिश्ते एक बार फिर खराब होने की आशंका है, दोनों देशों ने एक दूसरे पर सीमा पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। आगे क्या होगा?

चीन की ओर से लगातार भड़काऊ कार्रवाइयों और बयानों के बाद भारत ने चीन को दो टूक जवाब दिया है। ऐसे लगता है कि दोनों देशों के बीच की गर्माहट ख़त्म हो रही है और एक बार फिर इनके बीच तनाव बढ़ सकता है।
इसे इससे समझा जा सकता है कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कड़े शब्दों नें बीजिंग को फटकार लगाते हुए कहा है कि चीनी सेना ने भारत-चीन सीमा पर स्थिति को बदलने के लिए एकतरफा और उकसावे वाली कार्रवाइयाँ की है, जिससे तनाव बढ़ने की आशंका है।