गौतम अडानी तब भी हर रोज़ 1000 करोड़ से ज़्यादा कमा रहे थे जब करोड़ों ग़रीब लोग पाई-पाई के लिए मोहताज थे। जब कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आम लोगों की आमदनी घट रही थी। जब लोगों की नौकरियाँ जा रही थीं। यहाँ तक कि जब पूरे देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही थी। लेकिन इस बीच गौतम अडानी परिवार की संपत्ति में पिछले एक साल में 261 फ़ीसदी का उछाल आया। पिछले साल इनकी संपत्ति जहाँ 1,40,200 करोड़ रुपये थी इस बार यह बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई।