केंद्र सरकार यूजीसी और एआईसीटीई की जगह भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) का गठन करने जा रही है। एचईसीआई में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का विलय हो जाएगा। उसे ज्यादा पावर दी जाएगी और उसे पांच करोड़ तक का जुर्माना लगाने का अधिकार दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है।